कैलिफोर्निया (हेमा): पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ की मौत के दावे को अमेरिका की पुलिस ने झूठ बताया है।
कैलिफोर्निया की पुलिस के मुताबिक बुधवार को वहां के फ्रेसनो इलाके में गोलीबारी की घटना जरूर हुई थी। इसमें दो लोग घायल भी हुए थे, जिनमें से एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि, ये शख्स गोल्डी बराड़ नहीं था। जबकि कल दिन भर चली खबरों में दावा किया जा रहा था कि अमेरिका में गोलियां मारकर गोल्डी बराड़ की हत्या कर दी गई है।
रेसनो पुलिस डिपार्टमेंट के लेफ्टिनेंट विलियम जे. डूली ने कहा, ‘हमारे पास दुनिया भर से गोल्डी बराड़ को लेकर इंक्वायरी आ रही है। सोशल मीडिया पर उसकी मौत की झूठी खबर फैलाई गई। हमें नहीं पता ये कहां से और किसने शुरू किया।’ लेकिन मरने वाले शख्स की पहचान 37 साल के जेवियर गलाडनी के तौर पर हुई है।
डूली ने कहा कि बुधवार को हुई घटना गैंगवॉर से जुड़ी थी। पुलिस गोली चलाने वाले डेरन विलियम नाम के आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस के मुताबिक डेरन विलियम और जेवियर गैलडनी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, इस घटना में 13 साल का लड़का भी घायल हुआ था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब ठीक बताई जा रही है।