गाजियाबाद (उपासना): कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्रियंका गांधी को रायबरेली या अमेठी कहीं से भी चुनाव न लड़ाने को लेकर बड़ी बात कह दी है। उनका दावा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार की साजिश का शिकार हुईं हैं।
आचार्य प्रमोद से जब एएनआई के संवाददाता ने राहुल गांधी के अमेठी छोड़कर रायबरेली से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, मैंने पहले ही कहा था राहुल अमेठी से चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा, मैंने ये भी कहा था कि वो प्रियंका गांधी को भी चुनाव नहीं लड़वाएंगे। आप मेरी बाइट, ट्वीट आदि सब देख सकते हैं। प्रियंका गांधी के खिलाफ पार्टी और परिवार में बहुत बड़ी साजिश हुई है। पार्टी और परिवार की साजिश की शिकार हुई है बेटी।
राहुल गांधी ने जिस तरह से अमेठी से पलायन किया है, उनकी जगह अगर कोई और नेता होता जो अपनी विश्वसनीयता और स्वीकार्यता को ध्यान में रखकर फैसला लेता तो…। राहुल गांधी को अगर अमेठी छोड़ना था तो बनारस से मोदी जी के सामने चुनाव लड़ना चाहिए था।