नई दिल्ली (अप्सरा): एशियाई विकास बैंक (ADB) ने चालू वित्त वर्ष के लिए जहां भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) विकास दर का अनुमान पहले के 6.7 प्रतिशत से बढ़ाकर बृहस्पतिवार को 7 प्रतिशत करने के बीच वैश्विक अर्थव्यवस्था को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।
खबर है कि कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक ने गुरुवार को ‘X’ पर लिखा, “अमेरिका में महंगाई दर उम्मीद से अधिक है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का दाम अब $90/बैरल है। भारत समेत दुनियाभर में दरें (कच्चे तेल) लंबे समय तक ऊंची रहेंगी।” उन्होंने आगे लिखा, “चीन आर्थिक रूप से कमज़ोर होता जा रहा है, वैश्विक उथल-पुथल के लिए तैयार रहिए।”
वहीं गत दिनों में अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन की चीन यात्रा कहीं न कहीं कोटक महिंद्रा बैंक के फाउंडर उदय कोटक के गुरुवार के ‘X’ पोस्ट पर मोहर लगाती प्रतीत हो रही है।