सिडनी (नेहा): आस्ट्रेलिया में सिडनी के एक शॉपिंग मॉल में चाकूबाज़ी और कथित गोलीबारी की घटना में कम-से-कम 5 लोगों के मारे जाने की खबरों के बाद वहां से सैकड़ों लोगों को निकाला गया है। स्थानीय मीडिया ने बताया कि बॉन्डी जंक्शन पर वेस्टफील्ड मॉल के अंदर गोलियों की आवाज़ सुनी गई है। वहीं, पुलिस ने हमलावार को ढेर किया है।
खबरों के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई में चाकू मारकर युवक ने पाँच लोगों की हत्या कर दी है, घटना सिडनी के एक मॉल में शनिवार दोपहर चाकूबाजी की है। जहां 5 लोगों की मौत की खबर है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें 9 महीना का बच्चा भी है। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस की फायरिंग में हमलावर भी मारा गया है। पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स मॉल में चाकू लेकर घूम रहा है। जब तक पुलिस मॉल पहुंची तब तक हमलावर कई लोगों को चाकू मार चुका था। उसे रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू की। एक गोली हमलावर को लग गई जिससे उसकी मौत हो गई।
सिडनी पुलिस कमिश्नर एंथनी कुक ने कहा, “हमलावर अकेले ही मॉल में घुसा था। उसके साथ कोई और व्यक्ति नहीं आया था। इसलिए अब किसी तरह के हमले का खतरा नहीं है। हमलावर से जुड़ी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। हमले की वजह के बारे में भी फिलहाल नहीं पता है। टीम जांच कर रही है।