मुंबई (हरमीत): पिछले सोमवार को आए तेज तूफान के कारण मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक पेट्रोल पंप एक बड़ा होर्डिंग गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।
वहीं घटना के 40 घंटे बाद भी तलाश और बचाव अभियान जारी था, इस दौरान मलबे के नीचे 2 और शव मिले। जिसके बाद इस घटना में मरने वालों की संख्या 16 पर पहुंच गई है। वहीं इस घटना के बाद से आरोपी विज्ञापन एजेंसी मालिक भावेश भिंडे फरार है।
पुलिस ने बताया कि फरार भावेश भिंडे पर पहले से ही 23 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसे हाल ही में बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जमानत पर बाहर था। पुलिस और जांच एजेंसियां फरार भिंडे की तलाश कर रही हैं।