हाजीपुर (हेमा): लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान के हाजीपुर से नामांकन दाखिल करने के बाद अनवरपुर चौक पर संविधान निर्माता बाबा आंबेडकर की मूर्ति का माल्यार्पण किया था। जिसके बाद प्रतिमा की दूध से धुलाई की गई। गुरुवार शाम में 51 लीटर दूध से धोने का वीडियो वायरल हुआ। हालांकि एनआरआई राष्ट्रीय इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
जानकारी के अनुसार भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कुछ युवा प्रतिमा धोने में जुटे थे। इन लोगों ने बताया कि चिराग ने प्रतिमा छू ली थी। इनका आरोप है कि चिराग दलित विरोधी हैं। इस दौरान चिराग़ पासवान को दलित विरोधी बताया। इस दौरान बाबा साहब अमर रहें का नारा लगाते हुए भारतीय संविधान जिंदाबाद का नारा बुलंद किया। चिराग पासवान मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।
भीम आर्मी संघ के नेता रणधीर कुमार और अनवरपुर चौक निवासी छोटे पासवान के साथ कई दर्जन युवा प्रतिमा धोने के लिए जुटे थे और नारेबाजी भी की। स्थानीय पासवान जाति के लोगों ने बताया कि चिराग पासवान जब नामांकन के दौरान रोड शो करते हुए जा रहे थे तभी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को छू दिए थे। जिसको लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा अछूत हो गई। हम लोगों ने 51 लीटर दूध से धोकर बाबा साहब भीमराव की प्रतिमा की शुद्धिकरण किया।