दंतेवाड़ा (उपासना): छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बुधवार को तीन नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इस संबंध में, जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि नंदे मडकम (24), मल्ले मुचाकी (25) और केशा गोंचे (22) ने खुद को सुरक्षा बलों के हवाले किया। उन्होंने नक्सलवादी विचारधारा को ‘खोखला’ और ‘अमानवीय’ बताते हुए इससे निराशा व्यक्त की।
पुलिस अधीक्षक गौरव राय के अनुसार, इन तीनों नक्सलियों को मुख्यतः सड़कें खोदने, पेड़ों को काटकर सड़कों को अवरुद्ध करने और नक्सलियों द्वारा बुलाए गए बंद के दौरान पोस्टर और बैनर लगाने का काम सौंपा जाता था।
उन्होंने बताया कि ये तीनों नक्सली दीर्घकालिक योजनाओं से खिन्न हो चुके थे और अपने आत्मसमर्पण के निर्णय पर पहुंचे थे। इस घटना को देखते हुए सुरक्षा बलों के लिए यह एक बड़ी सफलता मानी जा सकती है।