रायपुर (नेहा): छत्तीसगढ़ की एंटी-करप्शन ब्यूरो/इकोनॉमिक ऑफेंसेज विंग (एसीबी/ईओडब्ल्यू) ने राज्य के आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव को कथित शराब घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है।
विशेष अभियोजन अधिकारी (एसीबी/ईओडब्ल्यू) सौरभ पांडे ने बताया कि अरुण पाटी त्रिपाठी, जो आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ राज्य मार्केटिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड (सीएसएमसीएल) के पूर्व प्रबंध निदेशक थे, को बिहार से पकड़ा गया । पांडे ने बताया कि “एसीबी/ईओडब्ल्यू के विशेष जज निधि शर्मा तिवारी ने त्रिपाठी की पुलिस हिरासत अवधि 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इस विशेष अदालत ने रायपुर के कांग्रेस महापौर ऐजाज धेबर के बड़े भाई अनवर धेबर और अरविंद सिंह, जो कि इस मामले के अन्य आरोपी हैं, की हिरासत अवधि भी 18 अप्रैल तक बढ़ाई गई है।”
त्रिपाठी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शराब वितरण में अनियमितताएं बरतीं, जिससे राज्य को भारी वित्तीय नुकसान हुआ। इस गिरफ्तारी के साथ, छत्तीसगढ़ में शराब वितरण प्रणाली में सुधार की मांग उठने लगी है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में है। त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर आरोपों की पुष्टि होने पर और भी कार्रवाई की जा सकती है।