नई दिल्ली (हेमा) दिल्ली में शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 20 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। अभी केजरीवाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले में गिरफ्तार और तिहाड़ जेल में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत फिर बढ़ा दी गई है। दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने ऐसे समय पर ये ऑर्डर दिया है, जब सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर सुनवाई चल रही है। बीती 3 मई को जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर विचार किया जा सकता है ताकि वे चुनाव प्रचार में शामिल हो सकें।
इससे पहले 23 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को सात मई तक के लिए बढ़ा दिया है। विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने यह आदेश पारित किया। अदालत ने केजरीवाल को 7 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था।