नई दिल्ली (हेमा)- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों मतदान हो रहा है। सुबह नौ बजे तक औसत मतदान 9.90 प्रतिशत रहा। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के तहत अहमदाबाद के एक मतदान केंद्र पर मंगलवार सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इसी बीच खबर है कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जंगीपुर के एक मतदान केंद्र पर टीएमसी बूथ अध्यक्ष की बीजेपी उम्मीदवार धनंजय घोष से झड़प हो गई। वहीं मौसम विभाग ने मतदान वाले कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल में बारिश की चेतावनी जारी की है।
जबकि महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पर भी आज वोटिंग हो रही है। वोटिंग से ठीक पहले अजित पवार और शरद पवार के पोते रोहित पवार के बीच भी जुबानी जंग छिड़ती दिखी।
तीसरे चरण में राज्य एवं केन्द्रशासित प्रदेशवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है:-
असम………….10.12 प्रतिशत
बिहार………….10.03 प्रतिशत
गोवा…………….11.83 प्रतिशत
गुजरात…………09.83 प्रतिशत
कनार्टक………. 09.45 प्रतिशत
मध्य प्रदेश……..11.71 प्रतिशत