नई दिल्ली (हरमीत): दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है और आज शाम 5 बजे प्रचार थम जाएगा। गौर करने लायक बात है कि कांग्रेस के शीर्ष नेता अभी तक दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के अभियान से पूरी तरह से गायब हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जहां AAP ने दिल्ली में INDIA ब्लॉक के सभी 7 उम्मीदवारों के पीछे अपना पूरा जोर लगा दिया है, वहीं कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने सिर्फ अपने उम्मीदवारों पर ही ध्यान केंद्रित किया है। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और यहां तक कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दिल्ली में AAP के एक भी उम्मीदवार के लिए प्रचार नहीं किया है। इसके अलावा, दिल्ली में समर्थक केजरीवाल और राहुल गांधी की संयुक्त रैली का इंतजार ही करते रह गए।
बता दें कि INDIA ब्लॉक के तहत कांग्रेस ने दिल्ली के उत्तर-पूर्व, चांदनी चौक और उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्रों से कन्हैया कुमार, जेपी अग्रवाल और उदित राज को मैदान में उतारा है। बाकी 4 सीटों पर AAP ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दिल्ली AAP संयोजक गोपाल राय, कन्हैया कुमार सहित कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने के दौरान मौजूद रहे।
बता दे कि जब AAP प्रमुख केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे तब कन्हैया कुमार, अग्रवाल और उदित राज ने अपने अभियान के लिए समर्थन मांगने CMआवास पर सुनीता केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। सुनीता केजरीवाल तब AAP चुनाव अभियान की अगुवाई कर रही थीं।