बारामती (हेमा): महाराष्ट्र के बारामती से आज राजनीतिक परिदृश्य में एक नई कहानी लिखी जा रही है, यानी कू बारामती सीट पर फैमिली फाइट होगी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) की तरफ से सुप्रिया सुले का नाम घाेषित होने के बाद अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के नेता व डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी, सुनेत्रा पवार ने लोकसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल को अपनी उम्मीदवारी दाखिल की।
ऐसे में ननद (सुप्रिया सुले) को हराने के भाभी सुनेत्रा मैदान में उतर गई हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र में पवार परिवार के बीच फाइट पर आधिकारिक मुहर लग गई है। महाराष्ट्र में कभी किसी सोचा नहीं था कि पवार परिवार में आमने-सामने की लड़ाई देखने को मिलेगी। पवार परिवार के गढ़ बारामती से सुनेत्रा परिवार की उम्मीदवारी के साथ ही यह साफ हो गया है कि पवार फैमिली अब दो भागों में टूट गई है।
सालों तक महाराष्ट्र की राजनीति में दबदबा रखने वाले शरद पवार करिश्माई तौर पर अपने परिवार को एकजुट रखने में सफल हुए थे, लेकिन बारामती में फैमिली फाइट से अब राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि पवार परिवार अब एकजुट नहीं है। महाराष्ट्र में पवार फैमिली को छोड़ दें ताे अब तक तमाम परिवार आमने-सामने हो चुके हैं।
बता दें कि बारामती में सुप्रिया सुले और सुनेत्रा पवार का मुकाबला जहां ननद-भौजाई के तौर पर देखा जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र में पवार बनाम पवार होना अप्रत्याशियत है, क्योंकि राज्य में मुंडे परिवार हो या फिर भुजबल और पराजंपे फैमिली। सभी में टूट हुई और परिवार के सदस्य आमने-सामने आए, लेकिन पवार का परिवार इससे अछूता था।