तेल अवीव (राघव): इजरायल की सेना लेबनान में पैदल घुसने की तैयारी में जुटी है। इस बीच अमेरिका और फ्रांस समेत दुनियाभर के कई देशों ने इजरायल व हिजबुल्लाह से 21 दिनों तक युद्ध विराम की अपील की। मगर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि यह एक अमेरिकी-फ्रांसीसी प्रस्ताव है। अभी प्रधानमंत्री ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली सेना को पूरी ताकत से लड़ाई जारी रखने का आदेश दिया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत अन्य देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जंग इजरायल और लेबनान दोनों के लोगों के हित में नहीं है। उन्होंने हिजबुल्लाह और इजरायल से तुरंत 21 दिन के युद्धविराम की अपील की। यह भी कहा कि इस दौरान कूटनीतिक समाधान की खातिर समय भी मिल जाएगा। 21 दिन के युद्ध विराम की अपील करने वाले देशों में अमेरिका, फ्रांस, जापान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं। मगर इजरायल ने अभी इस पर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। इसी हफ्ते लेबनान में इजरायली हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं। वहीं हजारों की संख्या में लोग घायल हैं। दक्षिणी लेबनान में इजरायली सेना लगातार बमबारी कर रही है।