खन्ना (उपासना): पंजाब में खन्ना के पायल थाना के अधीन आते गांव शाहपुर में गत दिवस देर रात चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने इंजन में से धुआं निकलता देख कार रोक दी थी और खुद बाहर निकल गया। तभी गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को इकट्ठा किया गया और लोगों ने समय रहते आग को कंट्रोल किया। जिससे पास ही खड़ी सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को राख होने से बचा लिया गया।
जानकारी के अनुसार मनदीप शर्मा निवासी घुरानी स्कोडा कार चला रहा था। वह मैकडॉनल्ड्स से अपने गांव लौट रहा था। शाहपुर गांव नजदीक उसने कार के इंजन से धुंआ निकलता देखा और तुरंत कार रोक दी। मनदीप ने तुरंत इसकी सूचना गांव के लोगों को दी। उस समय गुरुद्वारा साहिब में अनाऊसमैंट करवाकर लोगों को मौके पर इकट्ठा किया गया। लोगों ने हिम्मत करके बड़ी मशक्कत से आग को कंट्रोल किया। लोगों की मेहनत से कार के नजदीक ही सैंकड़ों एकड़ गेहूं की फसल तबाह होने से बच गई।
मौके पर पहुंचे SHO सतनाम सिंह ने बताया कि गांव वासियों ने बहुत सहयोग किया, जिस कारण फसल को आग लगने से बचाव हो गया और कार चालक भी पूरी तरह से सुरक्षित है, हालांकि गाड़ी के इंजन को भारी नुक्सान पहुंचा है पर लोगों के सहयोग से बड़ा हादसा होने से टल गया।