अमृतसर (नीरू): इस समय की बड़ी खबर पंजाब के अमृतसर से आ रही है। अमृतसर में कांग्रेस के उम्मीदवार गुरजीत औजला की चुनावी रैली में जा रहे वर्करों पर कुछ अज्ञात युवकों ने गोलियां चला दी, जिसमें कार्यकर्ता घायल हुए हैं। आरोपी गोलियां चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। गुरजीत औजला ने आचार संहिता के बीच फायरिंग किए जाने की निंदा की है।
जानकारी के अनुसार गुरजीत औजला अजनाला में चुनावी सभा कर रहे थे। AAP के मंत्री कुलदीप धालीवाल इसी हलके अजनाला से विधायक हैं। गुरजीत औजला का कहना है कि उनके वर्करों को गांवों से ना निकलने की धमकियां दी गई। जब उनके कार्यकर्ता निकले तो उन पर कुछ युवकों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इस दौरान उनका एक वर्कर घायल हुआ है। औजला ने इस दौरान पुलिस को गोलियों के खोल भी इकट्ठे करके दिए। घायल युवक के हाथ पर गंभीर चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।