चंडीगढ़ (नेहा): पंजाब में पड़ रही रिकार्ड तोड़ गर्मी के चलते 21 मई, 2024 से 31 मई, 2024 तक स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया गया है। सीएम भगवंत मान ने इसकी घोषणा की है।
बता दें कि पंजाब सरकार ने पहले 1 जून से 30 जून तक गर्मियों छुट्टियां का एलान किया था। वहींं पंजाब सरकार ने दिनों दिन बढ़ रही गर्मी को देखते हुए अपने पहले जारी आदेश को रद्द करते हुए कल यानी 21 मई मंगलवार से ही राज्य के सभी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां का ऐलान किया है, अब पंजाब के स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे।
बता दें कि पंजाब में गर्मी बेहाल कर रही है। मौसम विभाग ने पंजाब के साथ-साथ उत्तर भारत के कई राज्यों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं 25 मई से नौतपा शुरू हो जाएगा। इसके बाद सूरज और ज्यादा आग उगलेगा। मौजूदा हालातों की बात करें तो रविवार शाम पंजाब के बठिंडा का तापमान 46.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
वहीं, पठानकोट का तापमान 45.5 डिग्री, पटियाला का 45, लुधियाना का 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं अन्य सभी जिलों में ओरेंज अलर्ट है। जबकि मंगलवार को पंजाब के 10 जिले अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, बरनाला और मानसा में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।