कूचबिहार (उपासना)- पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में स्थित माथाभांगा में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुवार (18 अप्रैल) देर रात एक मतदान केंद्र के शौचालय के भीतर सीआरपीएफ का एक जवान मृत पाया गया है। इस दौरान जवान को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये घटना प्रदेश की तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले हुई है।
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीआरपीएफ जवान के सिर में कई चोट हैं। शुरुआती जांच-पड़ताल से पता लगता है कि जवान बाथरूम में फिसल गया होगा जिसके कारण उसकी मौत हुई है। ऐसे में आज मृतक जवान का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, ये घटना 18 अप्रैल की रात की है। यहां वोटिंग से पहले सभी पोलिंग सेंटरों पर पुलिस और पैरामिलेट्री के जवानों की ओर से जांच-पड़ताल की जा रही थी। इस दौरान सुरक्षाबलों को मतदान केंद्र के शौचालय में एक जवान घायल अवस्था में मिला। इसके बाद सुरक्षा बलों की टीम ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।