इसलामाबाद (राघव): पाकिस्तान में एक बार फिर ईसाइ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया गया है। इस बार कट्टरपंथियों की भीड़ ने शनिवार सुबह पाकिस्तानी पंजाब सूबे के सरगोधा की मुजाहिद कॉलोनी में ईसाइयों पर हमला कर दिया। भीड़ की ओर से पीड़ितों पर ईशनिंदा (कुरान के अपमान) का आरोप लगाया गया।
बताया जा रहा है कि कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में कट्टरपंथियों की भीड़ ने ईसाई समुदाय के घरों को निशाना बनाया। इस दौरान कट्टरपंथियों ने एक 70 साल के बुजुर्ग ईसाई की पीट-पीटकर हत्या भी कर दी और उसके लकड़ी के कारखाने में आग भी लगा दी। इस घटना में कई ईसाई घायल भी हुए हैं, लेकिन पुलिस ने किसी की मौत और घायल होने की बात कबूल नहीं की है।
वहीं इस मामले में हमला करने के आरोप में रविवार को 450 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया और 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।