जम्मू (उपासना): जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में 4 मई को भारतीय वायुसेनाके काफिले पर हमला करने वाले 3 आतंकियों की पहचान हो गई है। सेना ने बुधवार को तीनों आतंकियों की तस्वीरें जारी की। ये तस्वीरें CCTV फुटेज से ली गई हैं।
बता दें कि 4 मई को आतंकी हमले में कॉर्पोरल रैंक के विक्की पहाड़ा शहीद हो गए थे, जबकि उनके 4 सहयोगी जवान जख्मी हो गए थे। वायुसेना के काफिले पर हमला करने वाले तीनों आतंकियों की पहचान पाकिस्तानी सेना के पूर्व कमांडो इलियास, प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हदून या हदून और अबू हमजा के तौर पर हुई। ये उनके कोड नेम हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कथित तौर पर तीनों आतंकवादियों ने वायुसेना के काफिले पर हमले के लिए हाई पावर वाली असॉल्ट राइफलों, अमेरिका में बनी M 4 और रूस में बनी AK-47 का इस्तेमाल किया। पुंछ में ये इस साल अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला था।
बता दें कि पुंछ अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र का हिस्सा है। यहां लोकसभा चुनाव के छठे फेज में 25 मई को वोट डाले जाएंगे।