पटना (राघव): लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 43.54% मतदान हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 49.99% वोटिंग हुई है। सबसे कम मधुबनी में 43.77 फीसदी वोट डाले गए हैं।
वहीं मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के बूथ-13 और 69 पर वोटिंग अबतक शुरू नहीं हुई है। लोग वोट बहिष्कार कर रहे हैं। बूथ-13 पर लोग पुल नहीं तो वोट नहीं की बात कर रहे हैं। वहीं सीतामढ़ी में भी वोट बहिष्कार की खबर है।
हाजीपुर सीट के लिए वैशाली में भी वोटिंग हो रही। यहां वोट डालने पहुंची एक महिला को मतदान कर्मियों ने इसलिए रोक दिया, क्योंकि पेपर्स में उसकी मौत हो चुकी है। वो बोलती रही कि मैं जिंदा हूं तो सरकारी कागज में मरा हुआ कैसे बता दिया, लेकिन उसे बिना वोट डाले ही लौटना पड़ा।