पाटलिपुत्र (राघव): पाटलिपुत्र लोकसभा से INDIA गठबंधन की उम्मीदवार व राज्यसभा सांसद डॉ. मीसा भारती ने बुधवार को रोड शो कर लोगों से आशीर्वाद मांगा। लेकिन मीसा का ये रोड शो चर्चा का विषय बन गया है। हालांकि इस रोड शो में लालू यादव की गैरमौजूदगी समर्थकों को खल रही थी।
मनेर विधानसभा में लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती ने काली कार में सवार हो कर रोड शो किया। तो इस दौरान जगह-जगह सड़क पर घोड़े, हाथी और ऊंट से जोरदार स्वागत हुआ। इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थक डीजे पर नाचे जा रहे हैं। साथ ही मीसा के रोड शो में लौंडा डांस भी हुआ।
मीसा भारती ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान जो उन्हें समर्थन मिल रहा है। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादे के विरोध में है। तेजस्वी ने बिहार में वह करके दिखाया जो देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ है। 5 लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दी गई। इसी का नतीजा है कि पीएम को हेलिकॉप्टर छोड़कर पटना की सड़कों पर उतरने की स्थिति बनी है।