लंदन (उपासना): ब्रिटेन के न्याय मंत्रालय ने अब डीपफेक तस्वीरों को लेकर एक और सख्त कदम उठाने का एलान किया है। ब्रिटेन में बनने जा रहे नए कानून के तहत यौन रूप से स्पष्ट डीपफेक इमेज बनाने को अपराध माना जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डीपफेक इमेज बनाना एक अपराध होगा, भले ही इमेज बनाने वाले ने इसे शेयर करने का इरादा किया हो या नहीं। जो कोई भी सहमति के बिना ऐसी डीपफेक इमेज बनाता है, उसे आपराधिक रिकॉर्ड और असीमित जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।
बता दें कि ‘डीपफेक’ ऐसी छवियों और वीडियो को कहते हैं जिन्हें अत्यधिक यथार्थवादी बनाया जाता है, और आम तौर पर पीड़ित को इसकी जानकारी नहीं होती है तथा वे अपनी सहमति देने में असमर्थ होते हैं। हाल के वर्षों में, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) का उपयोग करके हस्तियों या सार्वजनिक आंकड़ों – ज्यादातर महिलाओं के चेहरे – को अश्लील फिल्मों में जोड़ना बढ़ा है।