होशियारपुर (हेमा)- होशियारपुर में राजनीति की दिशा में एक नई घटना घटी है। यहां युवा मोर्चा के प्रदेश प्रधान रह चुके संजीव तलवाड़ और महिला मोर्चा में सचिव के रूप में कार्य कर कर चुकी उनकी पत्नी नीति तलवाड़ ने भाजपा को छोड़कर शिरोमणि अकाली दल (शिअद) में शामिल होने का फैसला किया।
बता दें कि यह घटनाक्रम गत दिनों जालंधर के एक होटल में सम्पन्न हुआ, जहां शिअद के सुप्रीमो सुखबीर सिंह बादल ने इस तलवाड़ दंपति को पार्टी में स्वागत किया। बता दें कि संजीव और नीति दोनों के अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के बाद से ही अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि वे जल्द ही शिअद में शामिल हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि तलवाड़ दंपत्ति के द्वारा पार्टी छोड़ना एवं अकाली दल में शामिल होने से होशियारपुर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकता है, क्योंकि भले ही तलवाड़ दंपत्ति ने भाजपा को अलविदा कह दिया है, परन्तु किसी न किसी रुप में वह भाजपा के लिए ही काम कर रहे थे तथा अब जबकि उन्होंने पूरी तरह से पार्टी बदल ली है तो उनके समर्थकों का उनके साथ जाना तय है।
इसके अलावा तलवाड़ दंपत्ति का पूर्व मंत्री व भाजपा नेता विजय सांपला के साथ भी करीबी रिश्ता माना जाता है तथा कयास लगाए जा रहे हैं कि हो सकता है कि विजय सांपला भी अकाली दल में शामिल हो जाएं। परन्तु अभी तक उन्होंने औपचारिक रुप से इस बाबत कोई घोषणा नहीं की है।