नई दिल्ली (हेमा): इस वर्ष, लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले भारतीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ फिल्मकार तरसेम सिंह की नई फिल्म “डियर जस्सी” के साथ होगा। यह फिल्म 27 जून से 30 जून तक चलने वाले समारोह की पहली प्रस्तुति होगी।
समारोह में कुल 20 फिल्में दिखाई जाएंगी, जिसमें सात नैरेटिव फीचर्स, बारह लघु फिल्में, और एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज शामिल हैं। इन फिल्मों का चयन भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, पाकिस्तान, और संयुक्त राज्य अमेरिका से किया गया है, जो विविधता और कलात्मकता का संगम प्रदर्शित करते हैं।
“डियर जस्सी” ने विश्व भर के विभिन्न फिल्म महोत्सवों में अपनी प्रस्तुति दी है। फिल्म की कहानी कनाडा में जन्मी भारतीय लड़की जस्सी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मिथु नामक एक रिक्शा चालक से प्यार कर बैठती है, जो एक निम्न सामाजिक वर्ग से आता है। फिल्म में पाविया सिद्धू और युगम सूद मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बता दें कि इस वर्ष के आईएफएफएलए की अध्यक्षता में विशेष रूप से दक्षिण एशियाई फिल्मों के उत्सव पर जोर दिया गया है, जो समाज के विविध पहलुओं को प्रस्तुत करते हैं और वैश्विक सिनेमाई मंच पर उनकी गूँज सुनाई देती है।