भुवनेश्वर (नीरू): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जी-7 बैठक और यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उन्हें मिले निमंत्रण का जिक्र करते हुए कहा कि भारत वैश्विक शांति, सुरक्षा और विकास के एजेंडे को बढ़ावा देने वाले सभी महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलनों में भाग लेगा।
प्रधानमंत्री ने एक साक्षात्कार में कहा कि भारत वैश्विक चर्चा को आकार देने और मानव केंद्रित विकास व एक समृद्ध और शांतिपूर्ण दुनिया के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए इन शिखर सम्मेलनों में ‘‘ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करेगा।’’
इस सवाल के जवाब में कि क्या वह इन सम्मेलनों में शामिल होंगे, मोदी ने कहा, ‘‘भागीदारी का स्तर समय और समानांतर प्रतिबद्धताओं पर निर्भर करेगा।’’ बता दें कि इटली 13-15 जून तक जी-7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है जबकि यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन 15-16 जून तक स्विट्जरलैंड में आयोजित किया जाएगा।