प्रयागराज (हेमा): आरपीएफ ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जंक्शन पर सीमांचल एक्सप्रेस से 93 बच्चों को उतारा और 9 एजेंटों को हिरासत में ले लिया। एक अधिकारी के मुताबिक, इनकी उम्र 9-13 साल है और किसी के साथ माता-पिता या परिवार का सदस्य नहीं था। एजेंटों के अनुसार, वे बच्चों को मदरसे में पढ़ाई के लिए ले जा रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन में अलग-अलग कोचों में 93 नाबालिग बच्चे अकेले सफर कर रहे थे। इनके साथ माता-पिता कोई भी साथ नहीं था। यात्री बनकर साथ में 9 लोग इनके साथ सफर कर रहे थे और इन बच्चों पर नजर रखे हुए थे। सूत्रों से आरपीएफ को इसकी सूचना मिली। ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत जांच की गयी और मामले का खुलासा हुआ।
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा आपरेशन ’आहट’ के तहत चलाये जा रहे अभियान में ट्रेन नंबर 12487 के कोच सं. एस-6, एस-7 एवं एस-8 से प्रयागराज स्टेशन पर 93 नाबालिग बच्चों तथा उनको ले जा रहे 9 व्यक्तियों सहित उतारा गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति/प्रयागराज के समक्ष पेश किया गया, जहां बच्चों की देखरेख और कांसलिंग की जा रही है।
आरपीएफ के अनुसार इन व्यक्तियों के पास बच्चों को ले जाने का कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिला और न ही इन बच्चों के साथ इनके माता-पिता या परिवार का कोई सदस्य यात्रा करता मिला। रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा काफी दिनों से सूचना जुटाई रही थी।