जयपुर (उपासना)- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए जारी मतदान के बीच राजस्थान के नागौर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है।
यहां भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा और कांग्रेस समर्थित आरएलपी उम्मीदवार हनुमान बेनीवाल के समर्थकों में झड़प हुई। दोनों दलों के समर्थकों के बीच पहले बहस हुई, इसके बाद देखते ही देखते मारपीट होने लगी। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। मारपीट की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा भी मौके पर पहुंचे। जबकि मारपीट की घटना में हाल ही में कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए तेजपाल मिर्धा के चोटिल होने की खबर सामने आई है।
वहीं चूरू के भालेरी थाना क्षेत्र के रामपुरा रेणु गांव में भी फर्जी वोट डालने को लेकर हुई हिंसक झड़प का मामला सामने आया है। यहां कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने गांव के ही कुछ लोगों पर गाली गलौच व मारपीट करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पोलिंग एजेंट रामपुरा रेणु ग्राम निवासी अनूप जाखड़ के सिर पर चोट लगी है।