जैसलमेर (हरमीत): भारत-पाकिस्तान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है।
बताया गया है कि जवान की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है। वर्तमान में देशभर में प्रचंड गर्मी का रूप देखने को मिल रहा है। इसका असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर भी है, जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है। इस भीषण गर्मी की वजह से बीएसएफ जवान भी परेशान हैं।
अजय कुमार रविवार (26 मई) को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे।भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में आज यानी सोमवार (27 मई) सुबह जवान ने दम तोड़ दिया। रामगढ अस्पताल परिसर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान 173वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई।
शहीद जवान के शव को रामगढ से जोधपुर तक सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा। फिर जोधपुर से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक हवाई जहाज के जरिए शव को पहुंचाया जाएगा। फिलहाल शेरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक गर्मी पड़ रही है, वैसी ही गर्मी राजस्थान में भी पड़ रही है। रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से दिन में यहां रेत इस कदर गर्म हो रही है कि उस पर लोग रोटियां सेक लें।