गाजियाबाद (हेमा)- गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाना इलाके में टाटा स्टील के नेशनल बिजनेस हेड विनय त्यागी की हत्या की गुत्थी अबतक नहीं सुलझ पाई है। विनय ने बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी को लाइव लोकेशन भेजकर घर के लिए पिक करने को कहा था, हालांकि बाद में उसे डिलीट कर दिया था। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लोकेशन विनय ने डिलीट की थी या फिर हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने ही लोकेशन डिलीट कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक, विनय त्यागी शुक्रवार रात करीब 8.27 बजे राजबाग मेट्रो स्टेशन पर अकेले खड़े नजर आए। उसके बाद रात 11.21 बजे उन्होंने अपनी पत्नी को कॉल किया और लोकेशन भेजकर घर के लिए पिक करने को कहा। हालांकि उन्होंने थोड़ी देर बाद फिर कॉल किया और खुद ही घर पहुंचने की बात कही थी। जब काफी देर तक वो घर नहीं पहुंचे तो परिवार उन्हें आस-पास के इलाके में ढूंढता रहा, जहां वो जख्मी हालत में एक नाले में पड़े हुए मिले। परिवार जब उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने विनय त्यागी को मृत घोषित कर दिया।
विनय त्यागी के पिता विशम्बर त्यागी के अनुसार, उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हत्या के तरीके से उन्हें लग रहा है कि बेहद शातिराना और प्लांड तरीके से उनके बेटे की हत्या की गई है। पिता का कहना है कि उनके बेटे के मोबाइल, लैपटॉप और पर्स भी गायब मिले हैं। उनके बेटे के पर्स में अकसर काफी कैश रहा करता था, लेकिन महज लूट के लिए हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया हो यह बात परिवार नहीं मान रहा है। उनके अनुसार सुनियोजित तरीके से उनके बेटे की हत्या की गई है।
वहीं इस मामले में ट्रांस हिंडन डीसीपी निमिष पाटिल के अनुसार, पुलिस की 8 टीमों को हत्या की इस घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कुछ संदिध बाइक सवार पर पुलिस को मृतक विनय के आस पास नजर आए हैं। पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा कर हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।