नई दिल्ली (राघव): लोकसभा चुनाव के 5वें चरण में पश्चिम बंगाल में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और उत्तर प्रदेश के एक गांव में चुनाव के बहिष्कार की खबरों के बीच 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीट पर सोमवार शाम 5 बजे तक 56.68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
खबरों के अनुसार महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक सबसे कम 48.66 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया तो वहीं पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 73 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। देश मे 5वें चरण की वोटिंग में अब आखिरी आधे घंटे का समय बचा है। शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हो जाएगा। हालांकि, लाइन में खड़े मतदाता 6 बजे के बाद भी वोट डाल सकेंगे।