चंडीगढ़ (हरमीत): मतदान को लेकर चुनाव आयोग और पंजाब सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में जहां 1 जून को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी, वहीं 3 दिन शराब के ठेके भी बंद रहेंगे।
पंजाब में 7वें व अंतिम चरण में यानी 1 जून को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। मतदान को लेकर पंजाब सरकार ने 1 जून को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें और मतदान प्रतिशत बढ़ाएं।
वहीं, लोकसभा चुनाव को देखते हुए पंजाब में 30 मई से 1 जून तक यानी कि 3 दिन के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है। इस दौरान राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शराब बिक्री पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके इलावा बार व क्लब भी बंद रहेंगे। इसके अलावा चुनावों के नतीजों वाले दिन यानी की 4 जून को भी ड्राई डे रहेगा।
पंजाब सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ड्राई डे के दौरान यदि कहीं पर भी शराब की बिक्री होती मिले तो इसकी पूरी सूचना संबंधित पुलिस विभाग को दे सकते हैं, जिस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा।