नई दिल्ली (हेमा)- दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक महोत्सव की शुरुआत आज हो गई है। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर आज मतदान चल रहा है।
कुल संसदीय क्षेत्रों के 19 प्रतिशत सीटों पर मतदान जारी है। 44 दिनों की लोकतांत्रिक यात्रा एक जून तक चलेगी। चार जून को नतीजे घोषित होंगे। अरुणाचल प्रदेश व सिक्किम में विधानसभा की 92 सीटों के लिए भी वोट डाले जा रहे हैं। आईए, जानते है कि इन सीटों पर 3 बजे तक मतदान की क्या प्रतिशता रही…
यूपी- 47.44 प्रतिशत, उत्तराखंड– 45.5 प्रतिशत, बंगाल– 66 प्रतिशत, त्रिपुरा- 68 प्रतिशत, तमिलनाडु– 51 प्रतिशत, राजस्थान– 41.5 प्रतिशत, सिक्किम– 52.7 प्रतिशत, महाराष्ट्र– 44 प्रतिशत, मध्य प्रदेश- 53 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर– 57 प्रतिशत, छत्तीसगढ़– 58 प्रतिशत, बिहार- 40 प्रतिशत, अंडमान निकोबार- 45.48 प्रतिशत, अरुणाचल प्रदेश- 53.49 प्रतिशत, लक्षद्वीप- 43.98 प्रतिशत, मणिपुर- 62.58 प्रतिशत, मेघालय-61.95 प्रतिशत, मिजोरम- 48.93 प्रतिशत, नगालैंड- 51.03 प्रतिशत, पुडुचेरी-58.86 प्रतिशत और असम में 60.70 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ।