नई दिल्ली (नेहा): लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार को देश की 49 सीटों पर वोटिंग कराई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक पश्चिम बंगाल में 33 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है. महाराष्ट्र में सबसे कम 15.93 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 21.37 प्रतिशत वोट डाले जा चुके हैं।
जानकारी के अनुसार सुबह 11 बजे तक बिहार में 21.11%, जम्मू एवं कश्मीर में 21.37%, झारखंड में 26.18%, लद्दाख में 26.18%, महाराष्ट्र में 15.93%, ओडिशा में 21.07%, उत्तर प्रदेश में 27.76% व पश्चिम बंगाल में 32.70% मतदान दर्ज हुआ।
वहीं सुबह 9 बजे तक देश के 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में से बिहार में 8.86% फीसदी जबकि पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 15.35 % वोटिंग हुई। जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 7.63 फीसदी वोटिंग दर्द हुई।