शिकागो (राघव): फ्लाइट टेकऑफ हुई ही थी, प्लेन अभी रनवे पर ही था कि अचानक धुंआ उठने लगा। एक पैसेंजर ने खिड़की से इंजन में आग लगती देखी और शोर मचा दिया। आनन फानन में पायलट ने प्लेन रोका। पैसेंजर्स को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला। वहीं फायर कर्मियों ने इंजन में लगी आग बुझाई।
हालांकि फ्लाइट में अग्निकांड होने से बच गया, लेकिन पैसेंजर्स की सांसें हलक में अटक गई थीं। जिस यात्री ने आग लगते देखी, उसने हादसे का वीडियो भी बनाया, जो अब सामने आया है, लेकिन उसकी सूझबूझ ने पैसेंजरों की जानें बचा लीं। घातक विमान हादसा होने से बचा लिया, लेकिन इंजन में आग लगने का वीडियो काफी डरावना है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन शिकागो के ओहारे इंटरनेशनल एयरलाइंस की फ्लाइट 2091 के इंजन में उस समय आग लग गई थी, जब भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 2 बजे फ्लाइट ने सिएटल के लिए उड़ान भरी थी। विमान के एक इंजन में आग लग गई थी। वहीं आग लगने की खबर मिलते ही 148 यात्रियों और क्रू के 5 मेंबरों को इमरजेंसी गेट से बाहर निकाला गया।
आग लगने की सूचना मिलते ही एयरलाइन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल सामने आया, जिसे प्लेन के अंदर से एक यात्री ने बनाया, जिसमें विमान के एक पंख से धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो शूट करने वाले यात्री का नाम इवान पालोआल्टो है। वहीं आग लगने की घटना टैक्सीवे पर हुई।