बलरामपुर (हेमा)-उत्तर प्रदेश की श्रावस्ती लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर रामपुर और मुरादाबाद जैसे हालात हो गए थे। हालांकि नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब सपा के अधिकृत प्रत्याशी को लेकर संशय खत्म हो चुका है। चुनावी समर में लोकसभा के लिए 13 प्रत्याशी है। चुनाव आयोग ने सपा की ओर से राम शिरोमणि वर्मा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
बता दें सपा ने राम शिरोमणि वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, उन्होंने अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया था लेकिन अचानक पूर्व विधायक प्रताप सिंह धीरू ने भी सपा प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया था। अब आयोग राम शिरोमणि वर्मा को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है।
गुरुवार को नामवापसी के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन किया जाएगा। इसी तरह गैंसड़ी विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद यहां सात प्रत्याशी बचे हैं। भाजपा शैलेश कुमार सिंह, सपा राकेश कुमार यादव, बसपा मोहम्मद हारिस खान, पीस पार्टी मोहम्मद गुलजार अहमद, रामदुलारे निर्दल, लक्ष्मण लाल निर्दल, शेषराम निर्दल अब तक उम्मीदवार हैं।