हापुड़ (उपासना)- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शुक्रवार को लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बीच पुलिस ने मतदान केंद्र चेक करने पहुंचे एक फर्ज़ी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया जिसकी तस्वीर सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के पास से ‘उत्तर प्रदेश सरकार’ लिखी एक कार भी बरामद की है। एसपी अभिषेक वर्मा के अनुसार, आरोपी मानसिक रोगी बताया जा रहा है।
मामला हापुड़ के गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल में बने बूथ का है। फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर बना यह शख्स अचानक इस बूथ पर चेकिंग के लिए पहुंच गया। फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर ने बूथ पर मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान उसकी बातों से पुलिसवालों को संदेह हो गया। उन्होंने उसे पकड़ लिया और फिर आईकार्ड की मांग की। थोड़ी ही देर की जांच में साफ हो गया कि वह शख्स कोई सीबीआई इंस्पेक्टर नहीं बल्कि एक फर्जी शख्स है।
पता चला कि पकड़ा गया शख्स हापुड़ के ज्ञानलोक मोहल्ले का रहने वाला है। वह लाल बत्ती लगी गाड़ी में बूथों की चेकिंग करता घूम रहा था। पुलिस की जांच में उसकी जालसाजी पकड़ी गई। वह फर्जी निकला।