पंचकूला (नेहा): हरियाणा में आज यानी मंगलवार को बीते 12 मार्च को हुए निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों को शपथ दिलाई गई। पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत किया। इस राज्यस्तरीय समारोह में सीएम सैनी के अलावा हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल, परिवहन मंत्री अनिल विज और खेल मंत्री गौरव गौतम भी शामिल हुए।
इस समारोह में अंबाला की नवनिर्वाचित मेयर शैलजा सचदेवा, यमुनानगर की नवनिर्वाचित मेयर सुमन बहमनी, करनाल की नवनिर्वाचित मेयर रेनू बाला गुप्ता, पानीपत की नवनिर्वाचित मेयर कमल सैनी, फरीदाबाद से नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण जोशी, गुरुग्राम से नवनिर्वाचित मेयर राजरानी, हिसार से नवनिवार्चित मेयर प्रवीण कुमार, मानेसर से नवनिर्वाचित डॉ. इंद्रजीत कौर, सोनीपत से नवनिर्वाचित मेयर राजीव जैन और रोहतक से नवनिवार्चित मेयर राम अवतार ने शपथ ली।