लखनऊ (राघव)- लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में यूपी की 13 सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र पांडेय, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल के अलावा अफजाल अंसारी समेत 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
प्राप्त समाचारों के अनुसार सलेमपुर लोकसभा इलाके के भटपररणी के बनकटा विकासखंड के भैसही गांव के बूथ संख्या 238 पर ईवीएम खराब होने से मतदान एक घंटे देरी से शुरू हुआ। वहीं भाटपाररानी विधान सभा की भाग संख्या-239 बंजरिया गांव में 8:50 बजे तक मतदान शुरू नहीं हो पाया। चुनावकर्मियों के अनुसार, वीवीपैट मशीन में खराबी है।
यूपी में 9 बजे तक 13 लोकसभा पर सीटों 12.94% मतदान
बलिया 3.42%, बांसगांव 10.37%, चंदौली 14.34%, देवरिया 13.74%, गाजीपुर 13.32%, घोसी 10.32%, गोरखपुर 12.99%, कुशीनगर 13.50%, महराजगंज 14.44%, मिर्जापुर 14.93%, रॉबर्ट्सगंज 10.74%, सलेमपुर 13.39% और वाराणसी लोकसभा सीट पर 12.66 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।