पानीपत (नेहा): जीटी रोड पर बने एलिवेटेड फ्लाईओवर पर मंगलवार सुबह 5:20 बजे पठानकोट से दिल्ली जा रही स्लीपर बस आगे चल रहे गैस टैंकर से टकरा गई। बस में 45 यात्री थे। हादसे में बस चालक और 11 यात्री घायल हो गए। टैंकर में गैस लीकेज हो जाती तो जयपुर जैसा हादसा हो सकता था। टैंकर चालक फरार हो गया। तहसील कैंप थाने के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि बस का शीशा तोड़ यात्रियों को निकाला गया।
घायलों में नेपाल के 28 वर्षीय विजय, दिल्ली के 42 वर्षीय देवेंद्र, 32 वर्षीय सुजीत सिंह, 30 वर्षीय अनामिका, करनाल के असंध के 23 वर्षीय मोहित, उत्तरप्रदेश के 23 वर्षीय आदित्य, पंजाब के गुरदासपुर की 28 वर्षीय सिमरन और 31 वर्षीय कुलदीप को पानीपत के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके अलावा पठानकोट निवासी बस चालक अमित सैनी, महक, दिल्ली के दिलशाद गार्डन निवासी सतवीर कौर और शाहदरा निवासी भावना को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। बस चालक की हालत गंभीर है। कार्रवाई की जा रही है।