राजगढ़ (हरमीत): . मध्य प्रदेश के राजगढ़ दिले में खौफनाक हादसा हुआ है। 2 जून की रात राजस्थान से बाराती बारात लेकर राजगढ़ जिले के कुलामपुरा गांव आ रहे थे। वहीं बारातियों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पिपलोदी के समीप पलट गई। उसके पलटने से कई लोग उसके नीचे दब गए थे।इस भीषण हादसे में 13 लोगों के मौत हो गई। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
वहीं हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। उनकी आवाजें सुनकर स्थानीय ग्रामीण तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने हादसे के शिकार लोगों की मदद करना शुरू कर दिया। इस बीच किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को भी दे दी। इस भीषण हादसे की खबर लगते ही जिले के आला अधिकारी मौके की ओर रवाना हो गए।
बताया जाता है कि यह बारात राजस्थान के छीपाबडोद थाने के गांव मोतीपुरा से राजगढ़ जिले के देहरीनाथ ग्राम पंचायत के गांव कुलामपुरा आ रही थी। करीब 20 से 25 बाराती ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर मस्ती करते हुए आ रहे थे। इस बीच जैसे ही वे मध्य प्रदेश के राजगढ़ में प्रवेश हुए वैसे ही उनका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। रात के अंधेरे में ट्रॉली पलट गई। ट्रॉली इस तरह पलटी कि सभी लोग उसके नीचे दब गए।इनमें पुरुषों के अलावा महिलाएं और बच्चे भी थे।