नई दिल्ली (नेहा): इस बार के दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) में टिकट को लेकर इस बार जितना सस्पेंस है, इतना कभी भी नहीं रहा है। इस बार उन लोगों का भी पत्ता साफ हो जा रहा है जो अपने को बेहतर विधायक मानते रहे हैं। मगर पार्टी कह रही है कि आप के अपने आप से कहने से कुछ नहीं होगा, जब जनता कहेगी तभी इसे माना जाएगा।
ऐसे में इन विधायकों की हालत खराब है जिनके अभी टिकट की घोषणा नहीं की गई है। सूत्रों की मानें तो जिन सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है, उनमें से अधिकतर सीटों पर अब दो-दो लोग ही आमने-सामने हैं। दोनों की स्थिति को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले फिर से चर्चा हो रही है।