हांसी (नेहा): उपमंडल के हाजमपुर गांव के पास बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से उन्हें हांसी के नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान 22 वर्षीय मनजीत निवासी ढाना खुर्द और 30 वर्षीय नवीन निवासी गंघाला सिवानी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अच्छे दोस्त थे और पिछले छह महीनों से हांसी में किराए पर एक दुकान लेकर रिपेयरिंग का काम कर रहे थे। लेकिन काम ठीक से नहीं चलने के कारण नवीन दुकान का सामान लेकर मनजीत के साथ अपने गांव गंघाला लौट रहा था।
इस दौरान हादसा रात करीब 9 बजे हुआ, जब हाजमपुर गांव के पास उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इसके बाद कार एक अन्य वाहन से भी टकरा गई, जिससे कार में सवार दोनों युवक बुरी तरह से कार में फंस गए। वहीं हाजमपुर गांव निवासी विकास, जो हिसार के जिंदल अस्पताल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे, उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर साहस दिखाया और घायलों को कार से बाहर निकाला। उन्होंने कार के दरवाजे और शीशे तोड़कर दोनों युवकों को बाहर निकाला।
इस प्रक्रिया में करीब 45 मिनट का समय लगा। हालांकि उन्होंने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को कॉल किया, लेकिन कोई मदद समय पर नहीं पहुंची। अंतः राहगीरों की मदद से दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। मृतक नवीन खेतीबाड़ी का काम करता था और दो बच्चों का पिता था। उसके एक बेटा और एक बेटी। वर्ष 2020 में उसकी शादी हांसी के पूठी मांगलखा गांव में हुई थी। वहीं, मनजीत अविवाहित था और दो बहनों का इकलौता भाई था। परिजनों को हादसे की सूचना मिलने के बाद देर रात अस्पताल में मातम छा गया। परिजनों के अनुसार नवीन ने रात करीब 9 बजे फोन कर यह जानकारी दी थी कि वह रात 11 बजे तक गांव पहुंच जाएगा।