मुंबई (नेहा): भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में से एक Bombay Stock Exchange (BSE) यानी Sensex ने 75,000 का आंकड़ा पार कर लिया है। सेंसेक्स ने 10 साल पहले 16 मई 2014 को 25,000 के आंकड़े को पार किया था, जब PM नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीता था। बता दें कि 100 अंक के आधार के साथ लॉन्चिंग के 38 साल बाद BSE सेंसेक्स, भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शेयर बाजार है।
बता दें कि 10 साल पहले जब 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव जीता था तो को सेंसेक्स ने 25,000 के आंकड़े को पार किया था, तब से अभी तक इस सूचकांक ने तीन गुना रिटर्न दिया है। इतना ही नहीं BSE में लिस्टेड सभी शेयरों का मार्केट कैप अब कई गुना बढ़कर 400 लाख करोड़ रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है जबकि यह साल 2014 की 16 मई को सिर्फ 81 लाख करोड़ रुपये था। जिससे भारत, दुनिया का 5वां सबसे बड़ा शेयर बाजार बन गया है। सेंसेक्स पहली बार (Intra day) 50,000 के आंकड़े तक 21 जनवरी, 2021 पहुंचा था।
बता दें की कुल मिलाकर PM नरेंद्र मोदी सरकार के पिछले दो कार्यकाल में Nifty 214% और Sensex 210% उछला है।