किला लाल सिंह (नेहा): बटाला जिला के तहत आने वाले थाना किला लाल सिंह के पास रविवार देर रात तीन धमाके होने की सूचना मिली है। धमाकों की आवाज आस-पास के लोगों ने सुनी, जिसके बाद से इलाके में डर का माहौल पाया जा रहा है। धमाके इतने तेज थे कि रात के समय गहरी नींद में सो रहे लोग एकदम से उठ गए। वहीं फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। डीएसपी फतेहगढ़ चूड़ियां विपन कुमार और थाना प्रभारी प्रभजोत सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
एसएचओ प्रभजोत सिंह ने बताया कि 6-7 अप्रैल की दरमियानी रात करीब 12.35 बजे लगातार तीन धमाकों की आवाज सुनकर थाने में तैनात पुलिस कर्मी एकदम से सतर्क हो गए। थाने में तैनात पुलिस कर्मियों ने बाहर निकल कर देखा, लेकिन उन्हें हमले जैसी कोई वस्तु नहीं मिली। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर कुछ ज्यादा बताने को तैयार नहीं है। इन मामलों में जिन भी पुलिस अधिकारियों व मुलाजिमों का नाम सामने आएगा, उन्हें सबक सिखाया जाएगा। येह हमले तब तक जारी रहेंगे, जब तक पुलिस सिखों के साथ धक्केशाही बंद नहीं करती। सरकार के अत्याचार का जवाब इसी तरह से मिलता रहेगा।