चंडीगढ़ (नेहा)- अंबाला के शंभू स्टेशन पर किसान आंदोलन सोमवार को समाप्त हो गया। करीब 34 दिन पंजाब व जम्मू रूट पर रेल संचालन बहाल हो गया। आंदोलन के चलते मुरादाबाद मंडल में चलने वाली कई ट्रेनों को रद करना पड़ा। जबकि रोजाना तीन दर्जन ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जा रहा था। इससे लंबे रूट की ट्रेनों बेपटरी हो गईं।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता के अनुसार अंबाला मंडल में शंभू स्टेशन पर किसानों ने साथियों की रिहाई को लेकर रेलवे ट्रैक पर धरना दे दिया। अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी व ऋषिकेश से श्रीगंगानगर को चलने वाली तमाम एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे को रद करना पड़ा। पर सबसे बुरा असर रूट डायवर्जन वाली ट्रेनों पर पड़ा।
हिमगिरी, शहीद, गरीब रथ, सियालदह, जलियावाला बाग, दुर्गियाणा, अकाल तख्त, पंजाब मेल, किसान, अमरनाथ, लोहित, जनसेवा समेत अन्य ट्रेनों को बदले मार्ग से संचालित किया गया। एक बार लेट होने से अप साइड की ट्रेनों पर असर पड़ा। सीनियर डीसीएम कहना है कि सोमवार को रूट बहाल होने से ट्रेन संचालन भी सामान्य हो गया।’