फतेहपुर (नेहा): जिले के पांच छोटे पुल (लघु सेतु) की दशा बीते एक दशक से खासी खराब है। पुलों के सहारे दूरी नापने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनप्रतिनिधियों और लोक निर्माण विभाग को शिकायत करके पुलों के निर्माण की मांग उठाई जा रही थी।
जनता की आवाज को सुनकर शासन ने लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनाए गए पांच पुलों के निर्माण को हरी झंडी दी है। पांच लघु पुलों के नव निर्माण के लिए 5.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। ई-टेंडरिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए लोक निर्माण विभाग ने कदम बढ़ाए हैं। पुल के निर्माण होने से यातायात में सहूलियतें मिलेंगी।