गोरखपुर (नेहा): वसंत पंचमी पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को लेकर गोरखपुर परिक्षेत्र से लगभग 500 बसें प्रयागराज के लिए रवाना हुई हैं। सोमवार को महाकुंभ से गोरखपुर परिक्षेत्र आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए झूसी से प्रत्येक पांच मिनट पर एक बस चलाई जाएगी। श्रद्धालुओं की वापसी के लिए परिवहन निगम ने पर्याप्त बसों की व्यवस्था सुनिश्चित की है। ताकि, श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न उठानी पड़े।
बसों की निगरानी के लिए परिवहन निगम गोरखपुर के उच्च अधिकारी प्रयागराज में तैनात हैं। वसंत पंचमी के बाद पूर्णिमा और शिवरात्रि स्नान पर्व पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचाने के लिए भी रोडवेज ने कमर कस ली है। गोरखपुर परिक्षेत्र से पूर्व में चयनित 38 प्वाइंटों से बसों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि, मौनी अमावस्या में प्रयागराज क्षेत्र में जाम के चलते रोडवेज की बसें फंस गई थीं।