वाशिंगटन (हेमा): अमरीका में इस साल राष्ट्रपति चुनाव होने हैं, लेकिन अमरीका के इस चुनावी चक्कर में चीन फंस गया है। दरअसल, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को काउंटर करने और अमरीका में घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रपति जो बाइडनने चीन में निर्मित इलेक्ट्रिकल व्हीकल (EV) सहित लिथियम बैटरी, सेमीकंडक्टर, क्रिटिकल मिनरल्स सहित कई धातुओं और उत्पादों पर आयात शुल्क यानी कि इंपोर्ट टैरिफ बढ़ा दिया है।
बाइडन प्रशासन का कहना है कि अमरीकी बाजारों को चीन के सस्ते माल से बचाने और अमरीकी ग्रीन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है। अमरीका ने चीन के EV पर इंपोर्ट ड्यूटी को मौजूदा 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है। स्टील, एल्युमीनियम के अलावा अमरीका पोर्ट क्रेन और मेडिकल प्रोडक्ट्स पर भी शुल्क बढ़ाएगा।
अमरीका ने कुल मिलाकर 18 अरब डॉलर के चीनी उत्पादों के आयात पर शुल्क में इजाफा किया है। इससे दोनों देशों के बीच जारी ट्रेड वॉर और बढऩे की आशंका है। हालांकि, ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि ईवी पर टैरिफ बढऩे से चीन पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि ट्रंप के कार्यकाल में टैरिफ बढऩे से अमरीकी बाजार में चीन के ईवी की हिस्सेदारी काफी कम है।
इन उत्पादों पर बढ़ाया टैरिफ
प्रोडक्ट पहले अब
इलेक्ट्रिक वाहन 25% 100%
लीथियम बैटरी 7.5% 25%
क्रिटिकल मिनरल्स 0% 25%
सोलर सेल 25% 50%
सेमीकंडक्टर 25% 50%
स्टील-एल्युमीनियम 7.25% 25%