नई दिल्ली (नीरू): AAP की राज्यसभा सांसद Swati Maliwal के घर दिल्ली पुलिस के 3 IPS अफ़सरों की टीम पहुंची है। स्वाति ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी होने का आरोप लगाया था। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस उनका बयान दर्ज करने उनके घर पहुंची है। हालांकि वो तब घर पर मौजूद नहीं थीं।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस स्वाति मालीवाल से ये जानने आई है कि क्या उनके साथ अगर कोई मारपीट हुई है तो उन्होंने कोई शिकायत क्यों नहीं दी? क्या उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव तो नहीं है? अगर स्वाति मालीवाल पुलिस के सामने कोई बयान दे देती हैं तो उसको ही FIR में तब्दील कर दिया जाएगा।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, मालीवाल सोमवार (13 मई) को सिविल लाइन्स पुलिस थाने पहुंची थीं और आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार ने सीएम आवास पर उनके साथ बदसलूकी की। उन्होंने अभी तक इस मामले में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।