चंडीगढ़ (नीरू): पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान कैंडिडेट्स ने बीते 20 साल का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इस साल पंजाब की 13 सीटों पर अब 349 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं बीते 2019 चुनावों की बात करें तो तब मात्र 278 उम्मीदवार मैदान में थे। आज नाम वापस लेने का आखिरी दिन है, जिसके बाद बड़ी पार्टियों को छोड़ अन्य कैंडिडेट्स को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। चुनाव आयोगकी तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 7वें चरण के चुनावों के लिए 7 से 14 मई तक नॉमिनेशन फाइल किए जाने हैं। 14 मई तक 466 उम्मीदवारों ने 598 नामांकन दाखिल किए हैं।
जबकि 15-16 मई को स्क्रूटनी के दौरान कुल 111 कैंडिडेट्स के नामांकन को खारिज कर दिया गया और इसके साथ ही 6 कैंडिडेट ने अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए हैं। वहीं आज शुक्रवार 17 मई को नामांकन वापस करने का आखिरी दिन है। शाम 3 बजे तक कैंडिडेट अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। वहीं, इसके बाद चुनावी माहौल गर्माने लगेगा।